Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: मेट्रो के बाद अब दिल्ली की बस में अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, क्लिक

रविवार, 19 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Dhamaka Different: After Metro, now video of obscene act in Delhi bus goes viral, click
दिल्ली। Delhi। देश की युवा पीढ़ी के कुछ नौजवान राह भटकते दिखाई दे रहे हैं। पढ़ने लिखने की बजाय विवाह से पहले वे सार्वजनिक स्थानों पर अठखेलियां करते देखे जा रहे हैं। शर्म, लाज, हया को गिरवी रखकर इन युवाओं ने मर्यादा का मान मर्दन करने की ठान ली हैं। उसमें भी देश की राजधानी दिल्ली में तो अभी तक मेट्रो बदनाम थी की इनमें युवा अश्लील हरकत करते हैं। कुछ वीडियो वायरल भी हुए लेकिन अब दिल्ली की बसों में भी भरी भीड़ के बीच युवा सारी हदें पार कर रहे हैं। इन पढ़े लिखे दिखाई दे रहे नौजवानों को ये भी एहसास नहीं की तीसरी आंख आजकल हर जगह मौजूद हैं। जहां आप सोच नहीं सकते वहां भी कैमरा कमाल करता हैं। इस वायरल वीडियो में भी जब दो युवा अपनी सीमा भूलकर उत्तेजना की आंधी में चिराग जलाने लगे तो दूसरी तरफ बैठे कुछ युवाओं के मोबाइल ने उन्हें केमरे में कैद कर लिया। फिर क्या जो काम बंद कमरे में वो भी शादी के बाद किए जाने की मान्यता हैं वो खुलेआम सार्वजनिक होते केमरे में कैद हो गया। साथ ही दोनों की तस्वीर भी जनता के सामने आ गई।
(देखिए वीडियो में शर्म, हया को आग लगाती युवा पीढ़ी)
इसी तरह हो जाती हैं वारदात
कई बार इसी तरह की शो बाजी में वारदात तक घटित हो जाती हैं। निम्न मानसिकता वाले तत्व इस तरह की स्थिति को देखकर अपना आपा खो देते हैं और फिर युवक युवती के लिए संकट खड़ा हो जाता हैं। इसलिए किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम पेश आने से बचना चाहिए। 
टैक्सी में हरगिज न करें हरकते
अगर आप टैक्सी में साथ सफर पर हैं तो ध्यान रखना चाहिए की सीमा में रहकर ही सफर करें। आपकी जल्दबाजी में कई बार मुसीबत गले पड़ जाती हैं। 















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129