Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: यातायात पुलिस के साथ नपा शिवपुरी ने कोर्ट रोड, थीम रोड से हटवाया अतिक्रमण

शुक्रवार, 24 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। यातायात पुलिस के साथ नपा शिवपुरी ने कोर्ट रोड, थीम रोड से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कारवाई की।
आज दिनांक 24/05/24 को शहर शिवपुरी के मुख्यक्षेत्र में स्थित अस्पताल चौराहा से लेकर कोर्ट रोड, गांधी चौक एवं 14 नंबर कोठी से व्ही मॉल से माधव चौक एवं थीम रोड पर यातायात पुलिस द्वारा नगर पालिका शिवपुरी के टीम के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया।
कोर्ट रोड के चार अड़ियल ठेले वालों को जाना होगा कोर्ट, पंगा पड़ेगा भारी
 अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान मुख्यक्षेत्र यातायात व्यवस्थिकरण हेतु अस्पताल चौराहा से कोर्ट रोड, गांधी चौक, 14 नंबर कोठी से व्हीमार्ट मॉल एवं माधव चौक, थीम रोड पर लगे हाथठेले एवं दुकानदारों द्वारा रोड पर सामान रखने के कारण आम जनता को होने वाली परेशानी से बचने के लिये यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं रोड पर लगाये हाथठेला मालिकों को 34(3) पुलिस एक्ट के तहत 04 नोटिस चालान जारी कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने हेतु बताया गया। बता दें की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कई बार समझाने पर भी जब ठेले वाले नहीं माने तब कोर्ट की कारवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस से पंगा लेने का ये परिणाम हैं।
नो पार्किंग में खड़े वाहन का किया चालान
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग में खडे 02 वाहन चालको पर एमव्हीएक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 1000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया एवं सहयोगी नगर पालिका की टीम द्वारा नगर पालिका एक्ट के तहत कुल 07 दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही कर 2000 रुपये चालानी राशि बसूल की गई एवं यातायात पुलिस द्वारा मुख्यक्षेत्र यातायात अतिक्रमण कार्यवाही क्षेत्र मे पी.ए. सिस्टम के माध्यम से मार्ग पर स्थित दुकानदारो एवं हाथठेला मालिको को यातायात नियमों के उल्लघंन न करनें हेतु समझाईश दी गई। शहर शिवपुरी मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर रुप से चलती रहेगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी का.वा.र.नि.धनंजय शर्मा मय सूवेदार नीतू अवस्थी, सूवेदार प्रियंका घोष एवं समस्त यातायात पुलिस एवं नगरपालिका टीम उपस्थित रही। यातायात पुलिस शिवपुरी सभी दुकानदारों एवं हाथठेला मालिकों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील करती है।
दुकानदारों की अपील
इधर दुकानदारों ने ट्रैफिक प्रभारी शर्मा से अपील की हैं की कुछ दुकानदारों के वोर्ड धरे गये, कुछ का छोटा मोटा सामान, वही वडे वड़े माल वालों को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ा,जवकि रोड पर पार्किंग अवैध वड़े शोरूम माल और वैंक वाले ही कर रहे हैं।
वीर सावरकर पार्क के पास मार्केट में रोड तक कव्जे, रोड पर ही डोसा, मैमोज, वर्फ, सिकंजी सोड़ा के ठेले, एचडीएफसी वैंक, ट्रेंड शोरूम, स्मार्ट बाजार की पूरी पार्किंग रोड पर हो रही। इधर दूसरी तरफ दुकान की शटर में लटके सामान को भी नपा कर्मी उठाकर ले जाते हैं जबकि इस सामान से ट्रैफिक बाधित नहीं होगा इसलिए टीम को अपनी निगरानी में कारवाई के लिए कहें। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129