
धमाका बड़ी खबर: करबला ने उगली कल से लापता बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नितिन शर्मा की लाश, बॉडी पर निशान से हत्या की आशंका
शिवपुरी। शहर की कोर्ट रोड धर्मशाला निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नितिन शर्मा की लाश करबला से बरामद की गई हैं। कल से लापता नितिन की लाश अर्धनग्न मिली और चोट के निशान भी मिले जिससे नितिन की हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा हैं।साथ ही लाश अर्धनग्न मिलना दूसरी तरफ भी इशारा कर रहा हैं। फिजिकल पुलिस ने मौके पर जाकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जिसने करबला से लाश को बाहर निकाला। साथ ही किसी फूल वाली प्रेमिका को भी पूछताछ के लिए बुलाया हैं।पड़ताल शुरू कर दी गई हैं। बता दें की नितिन हर शनिवार को माई के दर्शन के लिए दतिया जाता था। इस बार भी गया।घर आया फिर अचानक लापता हुआ। खोज की गई फिर पुलिस को जानकारी दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें