* आयुष्मान कार्ड बनाने सहित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
शिवपुरी 12 मई 2024। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड सहित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने जिले के आला स्वास्थ्य अधिकारी सहरिया बाहुल्य ग्रामों में जा पहुंचे। स्वास्थ्य सेवाओं में खामियां पाए जाने पर कर्मचारियों पर कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार सिह के मार्गदर्शन व जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ संजय ऋषीश्वर के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया। जिन्हें सहरिया बाहुल्य ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने तथा मुहैया स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने हेंतु विकासखंड बार जबावदेही सौंपी गई। डाॅ संजय ऋषीश्वर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डीपीएम डाॅ शीतल व्यास, डाॅ हेमंत रावत, डाॅ चेतन कुशवाह, शेर सिह रावत, डाॅ अखिलेश कनेहरिया, डाॅ नारायण सिंह बमनिया, अजयकांत गहलोद ने शिवपुरी जिले के करैरा, बदरवास, कोलारस, पोहरी, पिछोर, खनियाधांना, नरबर, सतनवाडा विकासखंड के सहरिया बाहुल्य ग्रामों में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं और आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा की।
कहां कौन मिला अनुपस्थित, क्या मिली खामियां
उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर राजगढ़ की सीएचओ रंजना जाटव अनुपस्थित पाई गई उक्त क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे। उप स्वास्थ्य केंद्र नारही की सीएचओ नौरीन खान भी अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाई गईए सिरसौद क्षेत्र के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु ड्यूटी लगाए गए सीएचओ लेखराज सुमन एवं एएनएम संगीता साहू भी अपने क्षेत्र से अनुपस्थित पाई गईए उप स्वास्थ्य केंद्र टोडा पिछोर के को रजनी जाटव भी अनुपस्थित पाई गई। उप स्वास्थ्य केंद्र बडोरा के सीएचओ ब्रजमोहन पाल एवं श्रीमती अंजना लोधी आशा कार्यकर्ता व श्रीमती राजकुमारी लोधी आशा सहयोगी द्वारा आदिवासी मोहल्ले में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे। अनुपस्थित सीएचओ की उक्त लापरवाही पर सात दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी महोदय जिला शिवपुरी द्वारा दिए गए हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्र मोहराई से संबंधित सी एच ओ श्री भूपेंद्र धाकड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित नहीं थे जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया नोटिस देकर सैलरी काटी जावेगी उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर काफी अधिक गंदगी थी साथ ही थमे हुए पानी में मच्छर भी पनप रहे थे कोई भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित नहीं था। उप स्वास्थ्य केंद्र अतरूनी से संबंधित मनीष धाकड़ अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित थे जब उन्हें फोन किया गया तो बताया कि वह किसी आवश्यक कार्य से अपने घर आ गए हैं । इसकी सूचना उन्होंने बीपीएम को दी थी परंतु बीपीएम के द्वारा जिले स्तर पर सूचित करने को कहा जिसका पालन नहीं किया गया इन्हें भी नोटिस देकर सैलरी काटी जावेगी। दीगोद उप स्वास्थ्य केंद्र से श्री महावीर वर्मा हरिपुर आदिवासी बस्ती में आशा सरजू आदिवासी सहित कार्ड बना रहे थे सहयोगिनी विनीता तोमर एवं एएनएम मोनिका मल्होत्रा बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थी इन्हें भी नोटिस जारी किया जावेगा । उप स्वास्थ्य केंद्र गढ़ से संबंधित श्री राहुल नदिया एवं एएनएम गुड्डी धाकड़ आदिवासी बस्ती रेंज मैं आयुष्मान कार्ड बना रहे थे दोनों स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण उत्साह एवं लगन के साथ कार्य कर रहे थे। उप स्वास्थ्य केंद्र बसई में श्री नरेंद्र यादव एवं आशा कार्यकर्ता आदिवासी बस्ती चिरोला ग्राम में उपस्थित थी जबकि आशा सहयोगिनी सुश्री अखिलेश शर्मा बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे इन्हें भी नोटिस जारी किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें