करैरा। जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर अवैध रेत के परिवहन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से करैरा अनुविभाग के नरवर तहसील अंतर्गत ग्राम बीजोर में सिंध नदी के घाट पर एसडीएम अजय शर्मा, डिप्टी कलेक्टर उमेश कोरब, माइनिंग अधिकारी प्रमोद शर्मा , तहसीलदार अमित दुबे, नायब तहसीलदार संतोष धाकड़, थाना प्रभारी सीहोर सुनील सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से
छापामारी कर अवैध रूप से कार्य कर रही एल एन टी, डंफर, टैक्टर, सहित डंप रेत को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की है। प्रशासन की उक्त कार्यवाही से रेत माफियों में हड़कंप व्याप्त है। उल्लेखनीय है यह छापामारी पिछले 3 दिन से चल रही है, गत दिवस भी प्रशासन ने डंफर टैक्टर जप्त कर कार्यवाही की थी।
छापामारी कर अवैध रूप से कार्य कर रही एल एन टी, डंफर, टैक्टर, सहित डंप रेत को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की है। प्रशासन की उक्त कार्यवाही से रेत माफियों में हड़कंप व्याप्त है। उल्लेखनीय है यह छापामारी पिछले 3 दिन से चल रही है, गत दिवस भी प्रशासन ने डंफर टैक्टर जप्त कर कार्यवाही की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें