लायंस क्लब साऊथ की अध्यक्ष लायन कोमल राणा ने बताया की हमारे दैनिक जीवन में मजदूर वर्ग का योगदान हमेशा ही रहता है, इसी योगदान को ध्यान में रखते हुए और इस भीषण गर्मी के मौसम में हमने ये कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जिसके अंतर्गत माधव चौक पर सभी मजदूर वर्ग को चंदन का तिलक लगाकर 300 साफी और 300 पानी की बोतल सुबह 7:30 बजे वितरित की गई, जिसमें क्लब के सदस्य लायन प्रवीण गुप्ता जी ने गुप्त दान देकर अपना सहयोग दिया। साथ ही लायन बबिता अग्रवाल, लायन सौरभ सांखला, लायन जीतेन्द्र सिंह राणा, लायन प्रवीण जैन,लायन लता मुकेश जैन, लायन संजीव जैन, लायन रविंद्र गोयल, लायन गिरीश जैन, लायन सुनील भीसानी, लायन ब्रज मोहन गोयल, लायन विनय गुप्ता लायन पारस जैन ने इस सेवा कार्य में बहुमूल्य योगदान दिया,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें