दरअसल शिवपुरी जिले अंतर्गत दिनारा थाना क्षेत्र के कुम्हरौआ पंचायत में बुधवार रात आयोजित बर्थडे पार्टी में डांस गर्ल्स और पटवारी के बीच डांस करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद से नाराज होकर पटवारी ने डांस करने आईं युवतियों की कार के शीशे फोड़ दिए। जिससे नाराज डांसरों ने पटवारी की इस हरकत की शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई है। बता दें की इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ हैं जिसे उसी जगह का बताया जा रहा हैं, लोग दावा कर रहे हैं की इस वीडियो में पटवारी महिला डांसर के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं। लेकिन यह वीडियो उसी जन्मदिन पार्टी का है अथवा नहीं इसकी पुष्टि धमाका नहीं कर रहा।ये हैं पूरा मामला
कुम्हरौआ पंचायत में एक जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी। जन्मदिन की इस पार्टी में पटवारी नीरज लोधी पहुंचे थे। इसी पार्टी में डांसर्स को भी बुलाया गया था। डांसरों के अनुसार रात में डांसर्स जब मंच पर डांस कर रही थी तभी पटवारी नीरज लोधी भी अपने साथियों के साथ डांस करने पहुंच गए। चूंकि चोली के पीछे क्या हैं हॉट सॉन्ग बज रहा था तो पटवारी अपने आपको संभाल नहीं पाए और डांसर की चोली के आसपास फटके तो बस इसी डांस के दौरान पटवारी और उनके साथियों ने कुछ हरकत कर दी थी। जिसका विरोध डांसर्स ने मंच पर कर दिया। जिसे लेकर पटवारी नीरज ने डांसर्स के साथ पहले विवाद किया फिर उनकी कार का शीशा फोड़ दिया। इस बात की लिखित शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई गई। इस बारे में जब पटवारी से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें