Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका शोक: राजमाता साहब को जयविलास जाकर दी मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला और साथियों ने श्रद्धांजलि

रविवार, 19 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे के निधन के पश्चात द ग्रेट सिंधिया इन दिनों जय विलास पैलेस पर आमजन से मुलाकात कर रहे हैं उसी क्रम में आज ग्वालियर महल पर शिवपुरी जिले के अग्रणी न्यूज स्टेशन मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला सहित जिले के विविध पदों पर विराजित जनों ने  कैलाशवासी राजमाता साहब के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विपिन शुक्ला के अलावा ऋषि शर्मा संपादक धमाका, अनिल सरीन कोंट्रेक्टिर, राजेश गोस्वामी प्रबंधक मां राज राजेश्वरी मंदिर, लखन अवस्थी संचालक पंडित नेहरू स्कूल, प्रांजल शर्मा अधिकारी एक्सिक्स बैंक मोजूद थे।
जब पूर्व विधायक शुक्ला को महाराज ने दिया सहारा
पूजनीय राजमाता के निधन से दुखी महाराज की सहजता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हैं की आज जयविलास पर मोजूद जनों के बीच जब एक बजे महाराज उठने लगे तभी पास में बैठे पूर्व विधायक हरिबल्भ शुक्ला को उठने में परेशानी हुई। ये देखते ही महाराज ने सहारा देकर उनको उठाया। यानी वे अपना दुख भूल गए। इतना ही नहीं जब डबरा की नेता इमरती देवी जो भोपाल की नेत्री के पास बैठी थी और अश्रुधारा बह रही थी तब महाराज की नजर पड़ी तो उन्होंने इमरती को गले लगकर सांत्वना दी। इस मौके पर मंत्री गोबिंद राजपूत, डॉक्टर केशव पांडे, सरदार गुरशरण सिंह सहित अनेक हस्तियां मोजूद थीं। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129