शिवपुरी पहुंचे GST की टीम अधिकारियों ने बताया कि स्टेट जीएसटी कार्यालय भोपाल से शिवपुरी की कुछ फर्म की जांच के निर्देश
मिले थे। इसी के तहत आज सीजीएसटी की ग्वालियर टीम जांच के लिए शिवपुरी पहुंची हैं। बता दें दोपहर गुजर जाने के बाद भी सीजीएसटी की टीम सभी प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों को जांचने में लगी है। हालांकि, जांच में किस प्रकार की त्रुटियां पाई गई है। इसकी जानकारी जांच पूरी होने के बाद के बाद बताए जाने की बात जीएसटी की टीम के अधिकारियों ने कही है।
फिर भी बच गई मोटी मछलियां
आपको बता दें की हार्डवेयर की कुछ मोटी मछलियां फिर भी बच गई हैं। थीम रोड पर हो संचालित कुछ मोटे आसामी जांच से अछूते रह जाने की खबर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें