शिवपुरी। शिवपुरी के होनहारों का देश से लेकर विदेश तक जलवा कायम है। कोई शिक्षा, कोई वकालत, कोई जज, कोई इंजीनियर, कोई डॉक्टर तो कोई अन्य विधा में माहिर होकर शिवपुरी का नाम रोशन कर रहा है। वहीं इन सबसे जुदा सीआरपीएफ, आईबी, आईटीबीपी से जुड़े नौजवानों का तो देश की सीमाओं से लेकर हर कहीं बोल बाला है। आज हम ऐसे ही आईटीबीपी के एक होनहार इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा की दास्तान लेकर हाजिर हैं, जो मूल रूप से रहने वाले तो शिवपुरी के हैं। लेकिन इन दिनों शिवपुरी से दूर गोवाहाटी में पदस्थ हैं। दरअसल देवेंद्र बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाने गए थे। इसी बीच उनको लगा कामाख्या देवी के दर्शन भी कर लिए जाएं। जब वे मंदिर पहुंचे तो उन्हें एक युवक उदास नजर आया। जब बातचीत की तो उसने बताया की वह दिल्ली का सागर जाधव हैं लेकिन दिव्यांग होने से वह माता के दर्शन नहीं कर सकता। इतना सुनते ही देवेंद्र अपना गम, बुखार भूल गए और युवक को अपनी पीठ पर बैठाकर माता के दर्शनों को ले गए। जहां विधि विधान से पूजन करवाया फिर वापस भी लेकर आए। इतना ही नहीं जब सागर के पास यात्रा के लिए राशि कम होने की जानकारी मिली तो देवेंद्र ने उसे फोन पे के माध्यम से 700 रुपए भी दिए। देवेंद्र ने बताया की एक असहाय की मदद करके उनको बेहद खुशी हासिल हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें