Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: अब लीजिए शिवपुरी के अग्रवाल सेल्स पर भारतीय ख्यातिनाम कंपनी IFB के एसी, फ्रिज और फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, o% फाइनेंस पर आज ही ले आइए

गुरुवार, 23 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी बड़े महानगरों में शुमार होती जा रही हैं। एक से बढ़कर एक शो रूम, एक से बढ़कर एक ब्रांड अब शिवपुरी की शान बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शो रूम अग्रवाल अप्लाईसेस विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी और अग्रवाल सेल्स माधव चोक शिवपुरी पर पहले से मोजूद एलजी, डायकिन जैसे टॉप ब्रांड के साथ भारत के एक और मशहूर ब्रांड IFB के उत्पाद उपलब्ध होने लगे हैं। शो रूम के मालिक विष्णु अग्रवाल एवम पुनीत अग्रवाल ने बताया की इस कंपनी के रेफ्रीजरेटर, एयर कंडीशनर, फ्रंट लोड वाशिंग मशीन अनेक रंगों में खूबियों के साथ उपलब्ध हैं। 
ये सुविधा मिल रही
*सभी उत्पाद जीरो प्रतिशत फाइनेंस पर उपलब्ध।
*धमाका के विज्ञापन ने किया प्रेरित, शो रूम पर बताइए और पाइए डिस्काउंट।
*जिले के आईएफबी ब्रांड के एक मात्र अधिकृत विक्रेता।
जानिए आईएफबी के बारे में
घरेलू उपकरण बनाने वाली आईएफबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड IFB ने सन 1989 में पूरी तरह से स्वचालित वाशिंग मशीन और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का उत्पादन शुरू किया। कंपनी गुणवत्ता, स्थायित्व और प्रौद्योगिकी में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रतिष्ठित है। इसके उत्पाद लोगों के जीवन के साथ-साथ पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। साथ ही आईएफबी होम अप्लायंसेज एक भारतीय घरेलू उपकरण कंपनी और आईएफबी इंडस्ट्रीज का एक प्रभाग है। इसके विनिर्माण स्थान कोलकाता और वर्ना, गोवा में हैं। कंपनी के पास ~530 रिटेल आउटलेट्स की एक श्रृंखला है जिसे 'आईएफबी प्वाइंट' कहा जाता है।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129