इंदौर। अमिताभ बच्चन की फिल्म...मुकद्दर का सिकंदर...गाने के बोल, जिंदगी तो बेबफा हैं एक दिन ठुकराएगी, मौत महबूबा हैं अपने साथ लेकर जायेगी...MP के इंदौर में आज यही बात चरितार्थ हो गई जब योग क्लास के मंच पर हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति के गीत पर प्रस्तुति दे रहे एक रिटायर्ड फौजी की अचानक मौत हो गई। हैरान करने वाली बात ये हैं की प्रस्तुति देते मंच पर गिरे जवान को देखकर हॉल में मौजूद लोग तालियां बजाकर उसके उठने का इंतजार करते रहे। तो दूसरी तरफ उनके साथी ने राष्ट्रीय ध्वज को गिरते देखा तो उसे हाथ में लेकर लहराते रहे। यौन न करने वाली इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रिटायर्ड फौजी अचानक मंच पर गिर पड़े।
(सुबह सुबह फूटी कोठी की योगा क्लास में एक राष्ट्रीय गीत पर परफॉर्मेंस देते हुए बलवीर सिंह छाबड़ा जी का हार्ट अटैक से निधन देखें लाइव वीडियो)
डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
जानिए पूरी खबर
दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक रिटायर्ड सैनिक अपनी टीम के साथ एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने गए थे। इस दौरान जब वह स्टेज पर वर्दी में परफॉर्म कर रहे थे उसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। स्टेज पर रिटायर्ड फौजी के गिरने के बाद भी लोग इसे परफॉर्मेंस समझते रहे और तालियां बजाते रहे, जब मंच पर करीब एक मिनट तक वह पड़े रहे तो एक साथी ने उन्हें जाकर देखा और उठने को कहा लेकिन जब वे हिले डुले नहीं तो लोग समझ गए की ये अटैक हो सकता हैं और फिर उन्होंने मौके पर ही सीपीआर (हार्ट अटैक में बचाव का प्राथमिक उपचार) दी, जिसके बाद जवान होश में आए और पूछा की मुझे क्या हुआ। लेकिन हालत ठीक न देख लोग उन्हें कार से नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (देखिए वीडियो)
फूटी कोठी में हुआ हादसा
यह घटना इंदौर के फूटी कोठी की बताई जा रही है जहां पर योग क्षेत्र में काम कर रही एक संस्था ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी कार्यक्रम में रिटायर्ड सैनिक बलजीत भी अपनी टीम के साथ परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। बलजीत ज्यादातर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी टीम के साथ जाकर देशभक्ति जगाने वाली परफॉर्मेंस देते थे। बलजीत इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में रहते हैं।
देशभक्ति गीतों पर चल रही थी परफॉर्मेंस
योग कार्यक्रम के दौरान कई लोग हॉल में बैठे थे और बलजीत यहां पर परफॉर्मेंस दे रहे थे, कार्यक्रम में कई देशभक्ति की गीतों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमें मेरी आन तिरंगा है, वंदे मातरम.. जैसे देशभक्ति गीत शामिल रहे। जब बलजीत मंच पर एक फौजी की यूनिफॉर्म पहने हुए देशभक्ति के गीत पर परफॉर्म कर रहे थे उसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह मंच पर ही गिर पड़े।
लोगों ने समझा कर रहे परफॉर्म, बजाते रहे तालियां
जब बलजीत मचं पर हार्ट अटैक की वजह से गिर पड़े तो लोगों को लगा कि वह परफॉर्म ही कर रहे हैं और मंच पर गिरना उसी का एक पार्ट है। जिसके बाद लोग और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे। वहीं मंच के नीचे उनका एक अन्य साथी भी मौजूद था जिसके हाथ में तिरंगा झंडा था। जब बलजीत ने थोड़ी देर तक कोई मूवमेंट नहीं किया तो उसके साथियों ने जाकर चेक किया। देखा तो बलजीत बेसुध पड़े हुए थे।
हॉस्पिटल ले जाते हुई मौत
बलजीत को तुरंत उनके साथियों ने पास ही के एक हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरु करने की तैयारी की लेकिन तब तक बलजीत की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि संभवतः बलजीत की मौत साइलेंट अटैक की वजह से हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें