Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: निष्का सेल्स ले आए फ्रिज की दुनिया में तहलका मचाने प्रीमियम जर्मन ब्रांड का "लीभर LIEBHERR रेफ्रीजरेटर", आज ही ले आइए

सोमवार, 20 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के ख्यातिनाम इलेक्ट्रोनिक व्यवसाई दीपेश अग्रवाल अपने ग्राहकों को नए और बेहतर क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध जान पड़ते हैं। उनके इसी अंदाज के चलते अब निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर उपलब्ध है, प्रीमियम जर्मन ब्रांड का लीभर LIEBHERR रिफ्रीजरेटर। इस ब्रांड में खूबियों की भरमार हैं, सबसे अहम खूबी हाथ के साथ पैर से ओपन होने वाला फ्रिज। अब इस फ्रिज का निर्माण ओरंगाबाद में किया जाने लगा हैं। व्यवसाई दीपेश अग्रवाल ने बताया की लीभर ( LIEBHERR ) एक प्रीमियम जर्मन ब्रांड है जो की रेफ्रिजरेशन फील्ड में 70 वर्ष से है। साथ ही इस ग्रुप में 130 से अधिक कंपनी हैं। साथ ही यह एयरस्पेस और कंस्ट्रक्शन के साथ अन्य फील्ड में भी है।
इस कंपनी द्वारा इंडिया में 5 वर्ष पहले 220 ltr और उससे अधिक रेंज से शुरुआत की थी लेकिन अब इंडियन मार्किट के अनुरूप 191 लीटर की नई रेंज उपलब्ध हैं। अच्छी बात ये हैं की भारत में खुद कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट औरंगाबाद महाराष्ट्र शुरू कर दी है, कंपनी अपना मार्किट नेटवर्क बनाने के लिए अपने डीलर और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को तैयार कर रही है। साथ ही प्रोडक्ट क्वालिटी और उसकी फिनिशिंग मार्किट में मिलने वाले सभी फ्रिज से बहुत बेहतर है। तो फिर देर किस बात की आज ही बदल डालिए अपने पुराने फ्रिज से नए फ्रिज को। 
इन खूबियों ने बनाया इस नए उत्पाद को खास
*🔥 LIEBHERR NEW LINEUP 2024 🔥*
*🎯Hands-Free Opening*
*🎯Easy Open*
*🎯Hot to Cool*
*🎯Easy Fresh Technology*
*🎯Larger Freezer*
*🎯Lager Vegetable Box*
*🎯1 Year Complete Warranty*
*🎯20 Year Compressor Warranty*
*🎯Zero Finance Scheme Available*
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129