Responsive Ad Slot

Latest

latest

जेसीआई शिवपुरी रोयल्स ने Salute the Silent Star के अंतर्गत Postmen का किया सम्मान

शनिवार, 25 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रोयल्स द्वारा दिनांक 25.05.24 को Salute the Silent Star के अंतर्गत Postmen का सम्मान कार्यक्रम स्थान  Post office kotwali road पर किया गया। मुख्य  रूप सें पोस्ट ऑफिस के  Assitant SUPT. Post officer Shri Manoj Pratap Singh जी, Shri MS LODHI, POST MASTER SHIVPURI , Shri B.M MISHRA ASSISTANT POST MASTER SHIVPURI , G.S MANJHI DEPUTY POST MASTER SHIVPURI,  
POSTAL ASSISTANT 
Shri Ajay partap singh PA MAIL BRANCH SHIVPURI ,SHRI RAJHESH KUMAR SHARMA MAIL MONITORING UNIT INCHARGE एवम सभी POSTMAN उपस्थित रहे .
 वहां पर उपस्थित सभी के लिए जेसीआई शिवपुरी रोयल्स द्वारा माल्येर्पण कर Certificates एवं स्मृती चिन्ह के द्वारा सम्मान किया गया, जेसीआई रॉयल्स की अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि पोस्टमैन साथी  हर तरह की परिस्थितियों में अपने डाक वितरण के कार्य को पूरी मुस्तैदी से संपन्न करते हैं l इसलिए हमारी संस्था ऐसे साइलेंट स्टार्स को सम्मानित करती है l
सुप्रिटेंडेंट पोस्ट ऑफिसर सर ने अध्याय के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की और साथ ही कहा की  ऐसे कार्यक्रम से उन्हें काम करने की ओर प्रेरणा मिलती हैं एवं संस्था के साथ जुड़ने एवं आगे और भी कार्य करने की इच्छा जतायी।
इस कार्यक्रम में हमारे साथ Zone Director, Community Development and Mentor of JCI SHIVPURI ROYALS,JFM Anu Mittal, अध्याय अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर, सचिव जेसी अंकित सक्सेना, Vice President Community Development जेसी ग्राशा गुप्ता, जेसी सुभाषिणी आचार्य, जेसी भव्यांश श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129