शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में पदस्थ SI (सेनिट्री इंस्पेक्टर) योगेश शर्मा कल बुधवार सुबह 11 बजे से अचानक लापता हो गए थे,नपाध्यक्ष ने कोतवाली में आवेदन दिया था।
एसपी अमन सिंह के निर्देश पर टीआई रोहित दुबे की टीम सक्रिय हुई और पुलिस खोजने जुटी तो देर रात योगेश मिल गए। जिन्होंने बताया की वे नरवर घूमने चले गए थे और मोबाइल डिस्चार्ज हो गया था। पुलिस ने रात को हो नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को सूचित किया और योगेश को हैंड ओवर कर दिया।
टिआई ने बताया की योगेश की अपने ही घर पर कुछ खट पट हो गई थी। हालाकि सब कुछ चलता रहता हैं लेकिन योगेश सकुशल मिल गए ये अच्छी बात हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें