शिवपुरी। जिले के संवेदनशील पिछोर के ग्राम गजोरा के एक पीड़ित शिवकुमार तिवारी पुत्र श्री बालकिशन तिवारी (शास्त्री) ने एसपी अमन सिंह राठौड़ के नाम भेजी शिकायत में आरोप लगाया हैं की उनकी बेटी का कोचिंग के रास्ते में अपहरण कर लिया गया। बाद में जबरिया शादी कर ली हैं। जब पीड़ित पिछोर पुलिस के पास गया तो सुनवाई नहीं की गई। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं।
ये दिया एसपी के नाम शिकायती आवेदन
श्रीमानू पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला शिवपुरी।
विषय- दिनांक 25.05.2024 को प्रार्थी की पुत्री का अपहरण किये जाने बावत एवं जबरन उससे शादी करने बावत ।
श्रीमानजी,
सेवा में उपरोक्त विषयान्तर्गत लेखीय आवेदनपत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि:-
1- यह कि मैं प्रार्थी शिवकुमार तिवारी पुत्र श्री बालकिशन तिवारी (शास्त्री) निवासी ग्राम गजौरा थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म०प्र०) का होकर एक कानून में आस्था रखने वाला व्यक्ति हूँ ।
2- यह कि दिनांक 25.05.2024 को मेरी पुत्री नैनसी तिवारी आयु 19 वर्ष ग्राम गजौरा से पिछोर कोचिंग पढ़ने के लिये बस से आयी जैसे ही वह बसस्टेण्ड पिछोर पर बस से उतरी तो बस से उतरते ही नरेन्द्र पुत्र शंकरसिंह लोधी ने उसका मोवाईल फोन छीन लिया और पास में खड़ी जीप में बैठ गया जैसे ही मेरी पुत्री जीप में अपना मोवाईल मांगने गई तो जीप में ही उसका हाथ पकड़कर खीच लिया और जबरन जीप में खीचकर ले गया। चूंकि मेरी पुत्री के साथ उसकी सहेलियां थीं उन्होंने आकर मुझे घटना से अवगत कराया। जैसे मुझे मालूम चला तो मैं पिछोर थाने आया और आरोपी की नाम दर्ज रिपोर्ट की तो पुलिस थाना पिछोर द्वारा नाम चर्च रिपोर्ट नहीं ली और गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कर दी। और झूठा आध्यान रहे कि तुम्हारी लड़की मिल जायेगी ।
यह कि प्रार्थी को संबंधित थाने द्वारा मालूम चला कि मेरी लड़की के साथ आरोपी ने शादी कर ली है। उक्त सूचना थाने में व्हाट्स के माध्यम से स्थानीय विधायक के पी०ए० महेश लोधी द्वारा भेजी गई जिसमें कुछ आर्य समाज के द्वारा करायी गई शादी संबंधी कागजात हैं। श्रीमान हमें संबंधित थाने की पुलिस गुमराह करती रही और मेरी पुत्री से आरोपी ने जबरन शादी उसे डरा धमका कर कर ली है मेरी पुत्री का अपहरण किया गया है अपहरण के आरोपी से बचने के लिये आरोपी द्वारा ऐसा घिनौना कृत्य किया गया है। कि प्रार्थी एक बाण जाति का होकर शास्त्री (पाण्डित्य) की पूजा कर अपने परिवार का उदर वेषण करता है प्रार्थी की प्रतिष्ठा को एवं ब्राम्हण समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करने हेतु यह आरोपी द्वारा घिनौना कृत्य किया गया है। अगर आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार नहीं किया गया एवं मेरी पुत्री के मेरे सुपुर्द नहीं किया गया तो निश्ििचत ही क्षेत्र में शान्ति भंग हो सकती है । एवं जातिगत लड़ाई बढ़ने की संभावना है। साथ ही साथ ब्राम्हण समाज मंच से आरोपी की गिरफ्तारी के खिलाफ भी आंदोलन किया जायेगा उक्त घटना बावत हमारे क्षेत्र के महाराज साहब श्रीमंत महाराज सिंधिया साहब को भी उक्त कृत्य की जानकारी दे रहे हैं।
5- यह कि यह मात्र मेरा या मेरे परिवार का अपमान नहीं है अपितु समस्त ब्राम्हण समाज का अपमान आरोपी के द्वारा जातिगत समीकरण बिठाकर किया यह घिनौना कृत्य कर किया गया है। श्रीमानजी आज यह छल मेरी बच्ची के साथ हुआ कल कोई और की बच्ची के साथ यह घिनौना कृत्य होगा इस जबावदार कौन है। हमारे विधानसभा क्षेत्र में लगतार ऐसे अपराध सामने आ रहे हैं और राजनैतिक प्रभाव के कारण आरोपियों को बचाया जा रहा है। उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है और बच्चियों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर उन्हें बर्वाद किया जा रहा है। उक्त घटना का हमारा सारा समाज गवाही है।
अतएव श्रीमानजी की ओर आरोपी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही हेतु एवं संबंधित थाने की पुलिस को निष्पक्ष कार्यवाही हेतु आदेश दिये जाने की कृपा करें तो अतिशय दया होगी । दिनांक :-
शिवकुमार तिवारी प्रार्थी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें