(देखिए वीडियो किस तरह लात घुसे के बाद आएंगी कुर्सियां)
बता दें की सिद्धेश्वर मेले में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही हैं और ऐसे में पुलिस का घटना स्थल पर मोजूद नहीं होना सवाल खड़े करता हैं। पुलिस के चंद जवान दिखाई देते भी हैं तो वे झूलों के आसपास ही नजर आते हैं। जबकि इस बार मेले की गलियां कुंज गलियों की तरह छोटी हैं जिनमें लोग एक दूसरे से टकराए बिना नहीं निकलते। खैर जब बीती रात मेला दो गुटों के झगड़े का अखाड़ा बना तो भगदड़ मच गई। जो इनका बीच बचाव करने आया उसको भी प्रसाद मिला। बाद में दोनों पक्ष फिजिकल थाना पहुंचे जहां पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने रिपोर्ट से इंकार कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें