Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: 1 जून से 30 जून तक स्वैच्छिक रक्तदान माह, समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं सहित आमजन से डॉ बीएल यादव सिविल सर्जन ने की रक्तदान करने की अपील

सोमवार, 3 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। वैसे तो हम साल भर में किसी भी दिन रक्तदान कर सकते हैं। साथ ही प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत जिला अस्पताल के रक्त कोष में किसी भी समय आकर पीडित मानवता हेतु स्वैच्छिक रक्तदान किया जा सकता है। इसके साथ साथ विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून एवम हर साल 1 जून से 30 जून तक स्वैच्छिक रक्तदान माह भी आयोजित किया जाता है, इस बीच कई संस्थाएं रक्तदान शिविर आयोजित करती हैं लेकिन कुछ इस फर्ज को नहीं निभा पातीं, ऐसी समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं सहित जिले की आम जनता से डॉ बीएल यादव सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शिवपुरी ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की हैं।
ये जारी की अपील
कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शिवपुरी म.प्र. क्रमांक / ब्लड सेंटर / रक्तदान / 2024 / 6410
शिवपुरी, दिनांक 306/2024
प्रति.
समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थायें जिला शिवपुरी म०प्र०
विषयः- विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2024 एवं दिनांक 1 जून से 30 जून तक स्वैच्छिक रक्तदान माह आयोजन के संबंध में ।
जैसा आपको भली भांति विदित है कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में प्रति दिवस अत्यंत गरीब आदिवासी महिलाओं की प्रसव शल्य क्रिया, गरीब साधनहीन व्यक्तियों के आपरेशन्स होते है, साथ ही गरीब रोगियों को रक्त अल्पता के कारण अक्सर रक्त दिये जाने की आवश्यकता पड़ती है। कई रोगी इतने साधनहीन असहाय होते है, कि उनके साथ उनका कोई भी सगा संबंधी रक्तदान हेतु नहीं रहता है। आप जैसे संवेदनशील समाजसेवी संगठनकर्ताओं के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से हम इन रोगियों को रक्त उपचार कर उन्हें रक्त प्रदाय कर उनकी जान बचाने का कार्य सहजता से कर सकते है। पीडित मानवता की सेवा में आपके समर्पण भाव की दृष्टिगत रख आपसे मैं सविनय अनुरोध करता हूँ, कि कृपया अपने संगठन के सदस्यों को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु सूचित करने का कष्ट करें। ताकि मरणासन्न को जीवनदान मिल सके। स्थानः- ब्लड़ सेंटर जिला चिकित्सालय शिवपुरी।
समयः- प्रातः 09:00 से दोपहर 02:00 बजे तक।
भवदीय
डॉ बी०एल० यादव
सिविल सर्जन
सह मुख्य अस्पातल अधीक्षक जिला चिकित्सालय शिवपुरी।
कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शिवपुरी म.प्र.
आमजन से भी की अपील
क्रमांक/ब्लड सेंटर / रक्तदान /2024/6411
शिवपुरी, दिनांक 3/6/2024
//अपील//
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शिवपुरी म.प्र. डॉ बी एल. यादव ने सभी महानुभावों से आग्रह किया है कि हम विश्व रक्तदाता दिवत्त एवं स्वेक्षिक रक्तदान माह के अंतर्गत रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। प्रयास में सम्मलित होकर जीवन बचायें। डॉ यादव ने कहा कि रक्तदान परोपकार का आदर्श उदाहरण है जो समाज को वर्ग, जाति, रंग, या धर्म की विविधता के बाबजूद एक सूत्र में पिरोये रखता है। डॉ यादव के साथ डॉ नीरजा, डॉ पवन राठौर डॉ अदिति एवं डॉ दीप्ति बंसल  ने सभी संस्थाओं एवं महानुभावों से पीडित मानवता की सेवा में अपील की है।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शिवपुरी म.प्र. डॉ बी एल. यादव ने आग्रह किया कि रक्तदान महादान है इस प्रयास में सम्मिलित होकर अति गंभीर मरीजों का अनमोल जीवन बचायें । शिवपुरी जिले की जनसंख्या 17 लाख 28 हजार 050 है। यदि आम नागरिक स्वयं जागरूक होकर कुल जनसंख्या का मात्र 0.5 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है तो रक्तकोष इकाई जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कभी कोई कमी नहीं आयेंगी। अतः आम नागरिकों एवं सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से आग्रह स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में आगे आये और स्वैच्छिक रक्तदान करें। 
डॉ यादव ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से हैपेटाइटिस बी, हैपेटाइटिस सी सिफलिश एवं एच आई. व्ही., एड्स, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों का भी बचाव किया जा सकता है।
डॉ यादव ने बताया कि शिवपुरी जिले में रक्त की बढ़ती हुई आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जन प्रतिनिधियों, रेडक्रॉस सोसायटी, शिवपुरी वरिष्ठ नागरिकों, जिला पंचायत, जनपद पंचायत  नगरपालिका आदि के अध्यक्षों एवं सदस्यों स्वयंसेवी संस्थाओं, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के युवा व्यक्तियों, पुलिस, होमगार्ड के जवानों, महाविद्यालय, विद्यालय, नेहरू युवा केंद्र एन. सी. सी., एन. एस.एस., आई. टी. व्ही. पी. के जवानों से अपील कर आग्रह किया है कि नियमित स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति उत्साहित रहें। एवं स्वैच्छिक रक्तदान की दिशा में निःस्वार्थ सेवा भाव की मशाल जलाये रखें।
हर रविवार को कर सकते रक्तदान
प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत रक्त कोष में किसी भी समय आकर पीडित मानवता हेतु स्वैच्छिक रक्तदान किया जा सकता है।
03/06/24 डॉ बीएल यादव सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पातल अधीक्षक जिला चिकित्सालय शिवपुरी।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129