
धमाका शेम शेम: श्री सिद्धेश्वर मंदिर से 10 लोटे चोरी, चोरों को मन्दिर में चोरी से भी परहेज नहीं
शिवपुरी। नगर के श्री सिद्धेश्वर मंदिर को भी चोर निशाने पर लेने से बाज नहीं आ रहे। शासकीय देखरेख में संचालित होने वाले नगर के इस प्राचीन मंदिर के चोरों ने लोटे चुरा लिए। श्री सिद्देश्वर मन्दिर से भगवान् शिव को जल चढ़ाने के लिए रखे गए करीब 10 छोटे बड़े तांबे के लोटे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। मन्दिर में सुरक्षा की व्यवस्था ना होने के कारण चोरो के होसले बुलन्द हैं। मन्दिर के CCTV खराब पड़े हुऐ हैं ज्ञात हो सिदेश्वर् मन्दिर की बाउंड्री वाल की 12 से अधिक लोहे की जलियाँ चोरी हो चुकी हैं। ज्यादातर चोरियां नशे की लत की वजह से हो रही हैं यह मन्दिर शासकीय मन्दिर है और कलेक्टर इसके प्रशासक हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें