शिवपुरी। शहर के न्यू ब्लॉक स्थित प्राचीन श्री जलमंदिर शिवपुरी में 101 वाँ वार्षिक ब्रह्मोत्सव 7 जून से आयोजित किया जा रहा हैं। समस्त श्री वैष्णव एवं सनातन धर्मावलम्बी महानुभावों से आयोजकों ने अपील की है कि विगत शताब्दी वर्षानुसार श्री लीला पुरूषोत्तम भगवान श्री राधाकृष्ण गोपाल जी का 101 वाँ वार्षिक ब्रह्मोत्सव मिती ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा 7 जून सन् शुक्रवार से प्रारंभ होकर मिती ज्येष्ठ शुक्ल दश्मी (गंगा दशहरा) दिनांक 16 जून 2824 रविवार तक भव्य समारोह आचार्यगणों के सानिध्य में मनाया जायेगा। जिसमें नित्य भगवान की पालकी प्रातःकाल तिरूमंजन आदि एवं रात्रि में भगवान की सवारी परिक्रमा मार्ग में पधारती हुयी नित्य नवीन श्रृंगार व सललित सुशोभित छटा के दर्शन बड़े मनोहर होते हैं ।
सभी को यह जानकर हर्ष होगा कि श्री जल मंदिर में श्री राधाकृष्ण गोपाल जी की रामानुज सम्प्रदाय अनुसार विधि विधान से अपरश की सेवा, प्रतिवर्ष वार्षिक ब्रह्मोत्सव, प्रति मंगलवार एवं शनिवार को सुंदरकाण्ड का पाठ एवं मंदिर स्थापना पर लिये गये निर्णय अनुसार वर्षभर के उत्सव विगत वर्षों से भक्तों की उपस्थिति में आयोजित होते आ रहे हैं।
अतएव सानुरोध प्रार्थना है कि इस शुभ अवसर पर नित्य भगवान के उत्सव में पधारकर अपना कल्याण एवं आत्मोज्जीवन के भागी बनें।
नित्य प्रति कार्यक्रम
दिनांक 07 जून से 16 जून 2024 तक
प्रातः 5.30 बजे से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे
बैंकटेश सुप्रभात एवं स्तोत्रादि पाठ महात्माओं द्वारा भगवान की पालकी मंदिर परिक्रमा में पधारती हुयी मंदिर वापसी, तत्पश्चात भगवान का तिरूमंजन श्रृंगार, राजभोग, आरती एवं गोष्ठी प्रसाद वितरण श्री रामचरितमानस नवधा पारायण पाठ आदि सायं 5 बजे से 7 बजे तक महिला मण्डल द्वारा भजन कीर्तन आदि रात्रि 8 बजे से भगवान की सवारी नित्य प्रतिदिन मंदिर परिक्रमा में पधारेगी, तत्पश्चात भगवान का तिरूमंजन श्रृंगार, राजभोग, भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा एवं आरती प्रसाद वितरण।
श्री गोपाल जी जलमंदिर की भव्य शोभा यात्रा
दिनांक 16 जून 2024 (गंगा दशहरा) सायं 6 बजे
विशेष सूचना : श्री राधाकृष्ण गोपाल जी विशेष विमान पर विराजमान होकर अपने अभ्य हस्त द्वारा भक्तों का कल्याण करते हुये नगर यात्रा को पधारेंगे, रथ यात्रा जलमंदिर से प्रारम्भ होकर न्यूब्लॉक चौराहा, धर्मशाला रोड, भैरों बाबा मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर से श्री हनुमान जी मंदिर माधव चौक का चक्कर लगाते हुये सदर बाजार, कस्टम गेट, आर्य समाज रोड, न्यूब्लॉक चौराहा से होती हुई प्रेमी भक्तों की सेवा स्वीकार करते हुए पुनः मंदिर पधारेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें