शिवपुरी। स्थानीय गुरुद्वारा में 10 जून को धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर अनेक धार्मिक अयोजन होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार साध संगत जी बेनती है कि धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को मुख रखते हुए 08/06/24 को श्री अखण्ड पाठ साहिब आरंभ होबेंगे। 10/06/24 को सुबह श्री अखण्ड पाठ साहिब की संपूर्णता होबेगी। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कीर्तन दरबार उपरान्त गुरु का लंगर अतूट बरतेगा।
मीठे शरबत की छबील सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सारी संगत ने दर्शन देके सेवा में हिस्सा लेने की किरपा करनी जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें