
धमाका_अच्छी_खबर: "रॉयल क्लब शिवपुरी ने अपना नया कार्यकाल शुरू करने से पहले अपना घर आश्रम जाकर 150 प्रभुजी को कराया भोजन"
शिवपुरी। कहते हैं नेक काज के साथ कोई भी काम शुरू किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। वो भी अगर नेक काज युवाओं के हाथों से हो तो कहना ही क्या। शिवपुरी के कुछ युवाओं ने इसी बात की नजीर पेश की है। दरअसल सामाजिक संस्था रॉयल क्लब शिवपुरी ROYAL Club Shivpuri ने अपना नया कार्यकाल शुरू करने से पहले अपना घर वृद्ध आश्रम जाकर 150 प्रभुजी की सेवा की।उन्हें भोजन, प्रसादी कराकर रॉयल क्लब के नए कार्यकाल का शुभारंभ किया। इस तरह समाज सेवा में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। इस नेक काज में पूनम जैन, डॉली अग्रवाल, राखी गुप्ता, पूनम राठी, शिखा अग्रवाल, वर्षा बिन्दल, रिंकेश अग्रवाल, रवि राठी, पुनीत भसीन, प्रतीक जैन, रोहित विरमानी, हर्ष मित्तल, लव अग्रवाल, भास्कर बिन्दल, विनय शर्मा, राजू हरियानी, निश्छल गुप्ता, अर्जुन साहू, हर्षित बंसल, राजीव आदि शामिल थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें