रेलिंग बनवाकर ही छोड़ा जाए ट्रक
पुलिस को टूटी हुई रेलिंग ट्रक मालिक से निर्माण करवाने के बाद ही उसे छोड़ना चाहिए। जिस तरह ट्रैफिक प्रभारी रहे रणवीर सिंह ने भदोरिया बस से रेलिंग टूटने पर तत्काल उसी से रेलिंग का निर्माण करवाकर जाने दिया था। अगर ऐसा अब नहीं हुआ तो पुलिस की लापरवाही मानी जायेगी।
पूरे दिन थीम रोड पर रेत के डंपर और हाइवा के फेरे
शहर की सड़कों पर नो एंट्री के समय रेत के डंपर और हाइवा आते जाते दिखाई दे रहे हैं जो तेज रफ्तार से दौड़ते हैं कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती हैं।(गुरुवार की दोपहर बालाजी धाम के पास थीम रोड से सिटी में आता हुआ डंपर)
साथ ही ये हेवी डंपर थीम रोड, सोन चिरैया रोड, फिजिकल कॉलेज रोड, बाण गंगा छतरी रोड को पूरी तरह निपटाने में जुटे हुए हैं। आखिर बाइक और ऑटो कार के दिन भर चालान में जुटी ट्रैफिक पुलिस को ये वाहन नजर क्यों नहीं आते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें