शिवपुरी। निष्का सेल्स ने फिर से बनाया कीर्तिमान बना डाला हैं। लगातार उपलब्धियों को लेकर चर्चा में रहने वाली शिवपुरी की इलेक्ट्रोनिक फर्म निष्का सेल्स इस बार देश का नंबर 1 डिस्ट्रीब्यूटर्स घोषित किया गया। बता दें की मेट्ज़ (जर्मन ब्रांड ) द्वारा इंडिया में 27 जून को gurgaon गुड़गांव में भारत की पहले QLED+ LED TV जिसकी शुरुआती कीमत 39990 है, लॉन्च हुई। साथ ही देश के सेलेक्ट्रेड डिस्ट्रिब्यूटिर्स का सम्मान भी किया गया जिसमें ग्वालियर सम्भाग से निष्का सेल्स को देश का नंबर 01 डिस्ट्रीब्यूटर्स चुना गया। फर्म के मालिक दीपेश अग्रवाल ने इस अवसर पर भावुक होते हुए इस उपलब्धि को अपने स्वर्गीय पूज्य पिताजी गोपाल जी अग्रवाल और माताजी मंजू अग्रवाल जी का आशीर्वाद बताया। कहा की उनकी प्रेरणा से ही यह संभव हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें