Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरी पदों पर योग्य पाए गए उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 जुलाई से 7 जुलाई तक कहां होगी, क्लिक

बुधवार, 12 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कार्यालय अधीक्षक सर्किल जेल शिवपुरी ने कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरी पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के घोषित प्रथम चरण के परिणाम के फलस्वरूप अभ्यार्थियों के शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु सूचना जारी की हैं। जेल मुख्यालय भोपाल के संदर्भित पत्र दिनांक 11.06.2024 के अनुक्रग में सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरी भर्ती परीक्षा-2022 में द्वितीय चरण हेतु योग्य पाए गए उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट दिनांक 02 जुलाई 2024 से 07 जुलाई 2024 तक मोतीलाल नेहरू, पुलिस स्टेडियम, भोपाल में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। 
सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता
टेस्ट की जानकारी
"मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 25 मई, 2023 से 20 जून, 2023 तक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च, 2024 को घोषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू, पुलिस स्टेडियम, भोपाल में दिनांक 02 जुलाई, 2024 से 07 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
• उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों हेतु मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा क्रमशः 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु पात्र पाया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
जेल अधीक्षक सर्किल जेल शिवपुरी।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129