
धमाका_बड़ी_खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रण नजदीकी मुकाबले में भारत ने जीत लिया
Delhi दिल्ली। India vs South Africa Final T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रण नजदीकी मुकाबले में भारत ने जीत लिया है। देश भर में जश्न मनाने का सिलसिला आधी रात को शुरू हो गया। तिरंगे के साथ लोग सड़कों पर निकल पड़े। जमकर आतिशबाजी चली।फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को खेला गया। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची। अफ्रीकी ने पहली बार फाइनल में जगह पक्की की। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अपने सभी 7 मुकाबले जीते हैं और टीम को एक में भी हार नहीं मिली। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम भी अजेय थी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 8 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक ऐसा नहीं हुआ जब किसी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा हो और खिताब जीत लिया हो। लेकिन इस बार दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय थीं। ऐसे में फाइनल मैच भारत ने जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार किया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें