* शिवपुरी के वन अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
शिवपुरी। शहर की आवाम को परेशानी से मुक्ति दिलाने मड़ीखेड़ा की नई पाइप लाइन बिछाने के साथ साथ उखड़ी पड़ी झांसी लिंक रोड की वन विभाग से अटकी अनुमति को लेकर भोपाल में वन मंत्री की मौजूदगी में आज गुरुवार 20 जून को बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में शिवपुरी की सिंध जलावर्धन योजना की नवीन पाइपलाइन बिछाने की एनओसी और शिवपुरी- झांसी रोड के निर्माण को लेकर एनओसी के मामले को लेकर यह बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। वन मंत्री की मौजूदगी में इस बैठक में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के अलावा शिवपुरी वन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शिवपुरी सिंध जलावर्धन योजना की नवीन पाइपलाइन को बदलने की एनओसी के अलावा शिवपुरी-झांसी रोड चौड़ीकरण की एनओसी पर चर्चा होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में दोनों मामलों की एनओसी मिल सकती है।बता दें की चुनाव जीतने के बाद यह मामला धमाका टीम ने केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी संज्ञान में लाया था। उनको वस्तुस्थिति से अवगत करवाया था की किस तरह शिवपुरी के वन अधिकारी हर योजना में बे वजह अनुमति का रोना रोते हैं। जिस तरह वर्तमान में मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाने भोपाल से नपा अनुमति लाई थी लेकिन फॉरेस्ट अधिकारी अडंगा लगाए बैठे हैं। ठीक इसी तरह हजारों वाहन और लोग झांसी रोड की खस्ता हालत से परेशान हैं लेकिन पुरानी सड़क पर भी फॉरेस्ट ने डामरीकरण नहीं होने दिया। साइड की पट्टियों की अनुमति की बात समझ आती है जो बाद में मिलती रहती
लेकिन महीनों से काम बंद है और वाहनों में टूटफुट हो रही है। सस्पेंशन खराब हो रहे हैं। दतिया पीतांबरा जाने वाले हजारों भक्त परेशान हैं लेकिन फॉरेस्ट जिद पर अड़ा हुआ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें