Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका साहित्य कॉर्नर: साहित्य परिषद की प्रांतीय संगोष्ठी 22 और 23 जून को वनखेड़ी में

शनिवार, 15 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। मध्यभारत प्रान्त के साहित्य को प्रदेय विषय पर प्रांतीय संगोष्ठी नर्मदापुर संभाग के वनखेड़ी में दो दिवसीय 22 और 23 जून को आयोजित की जायेगी, जिसमे देश भर के विख्यात साहित्यकार सहभागिता करेंगे,व इस अवसर पर दो पुस्तको का विमोचन भी किया जायेगा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया की मध्यभारत प्रान्त में एक से बढ़कर एक साहित्यकार हुए है,जिनका साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है,ऐसे सभी साहित्यकारों के स्मरण व मध्यभारत प्रान्त के सांस्कृतिक वैभव को प्रकट करने हेतु पवित्र नर्मदा माई के क्षेत्र पचमढ़ी की सुरम्य वादियों के निकट स्थित भाऊ साहब भुसकुटे न्यास गोविंद नगर वनखेड़ी में उक्त संगोष्ठी आयोजित की जा रही है,जिसमे ख्यातिनाम साहित्यकारों का
उद्वोधन होगा।22 जून को प्रातः 10 बजे उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह व चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल व राष्ट्रीय संगठंन मंत्री श्रीधर पराड़कर मौजूद रहेंगे।तो समापन सत्र में संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी,सांसद दर्शन सिंह चौधरी राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा,संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री पवनपुत्र बादल व राष्ट्रीय मंत्री नीलम राठी मौजूद रहेंगी। दो दिवस कुल आठ सत्र चलेंगे जिसमे नवसाहित्यकारो लेखकों के साथ इंदुशेखर तत्पुरुष जयपुर,मनोज श्रीवास्तव भोपाल,अशोक जमनानी नर्मदापुर,विजय मनोहर तिवारी इंदौर,गोपेश वाजपेयी नर्मदापुर, साधना बलवटे भोपाल,सहित देश भर के साहित्यकार उद्वोधन देंगे। एक सत्र सांस्कृतिक सत्र होगा जिसमें प्रदेश भर के कलाकारों की प्रस्तुति होगी।आयोजन समिति का संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी ब्रजकिशोर पटेल नर्मदापुर को बनाया गया है,जिनके सहयोगी के रूप में राष्ट्रीय कवि दिनेश याग्निक,बाबू गीतेश्वर,सुनील पांसे,नवल वर्मा,ममता वाजपेयी,सुनीता यादव,नुसरत मेहंदी,कीर्ति वर्मा,सौरभ सूर्य,पुष्पक देशमुख आदि को रखा गया है।इस संगोष्ठी में शिवपुरी के साहित्यकार रामकुमार चतुर्वेदी चंचल,परशुराम शुक्ल विरही,महात्मा नारायण दास,श्रीकृष्ण सरल,गजानन माधव मुक्तिबोध सहित प्रदेश के समस्त साहित्यकारों पर आलेख व उनका वाचन होगा।प्रकृति की गोद मे स्थित सुरम्य स्थल ,अपूर्व छटा समेटे रहने वाला क्षेत्र जो आज की तारीख में बांस का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है,जेविक खेती का केंद्र बना हुआ है ऐसे वनखेड़ी में दो दिवस तक साहित्यकार विभिन्न विषयो का प्रतिपादन करेंगे व आगामी योजना भी बनायेगे।पूरे प्रान्त के कार्यकर्ता उत्साह के साथ आयोजन की तैयारी में लगे है।तैयारियों के निम्मित ही पिछले दिनों प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा,प्रान्त उपाध्यक्ष दिनेश याग्निक रायसेन,सुनील पांसे ,नवल वर्मा बैतूल,व सौरभ सूर्य नर्मदापुर का दौरा हुआ,स्थानीय स्तर पर बैठकों का दौर जारी है,शिवपुरी से भी साहित्यकारों की उपस्तिथि उक्त आयोजन में होगी।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129