शिवपुरी। शिवपुरी की पावन धरा पर खाटू नरेश श्री श्याम सरकार का भव्य संकीर्तन दिनांक 24-06-2024 को होटल स्टार गोल्ड पैलेस में साय 7 बजे से आयोजित किया जा रहा है।जिसमे बाबा श्याम का भव्य दरवार इत्र वर्षा पावन ज्योत के दर्शन! बाबा के महासंकीर्तन में समस्तीपुर बिहार से प्रसिद्ध भजन गायका रेशमी शर्मा जी , खाटू धाम से प्रियंका श्याम दीवानी जी एवं जयपुर से आयुष सोमानी एवं मनोज तिवारी और मयंक खेमरिया शिवपुरी के द्वारा बाबा केचरणों मे सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । सभी नगरवासी खाटूश्याम जी के इस भव्य संकीर्तन में सादर आमंत्रित है। दिनांक 24 जून को प्रातः 9:00 बजे बाबा की भव्य शोभा यात्रा व निशान यात्रा बाइकों द्वारा नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर धर्मशाला रोड से प्रारंभ होकर मिर्ची बाजार गोयल मेडिकल सदर बाजार कस्टम गेट होते हुए कीर्तन स्थल होटल स्टार गोल्ड पहुंचेगी जिसमें सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित हैं!! सम्पर्क सूत्र 9981405061,9827756390.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें