शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 जून मंगलवार को अशोकनगर से खतोरा, ईसागढ़ के रास्ते शिवपुरी आ रहे हैं। जिला अध्यक्ष बीजेपी राजू बाथम ने धमाका को बताया कि 25 जून को सिंधिया शिवपुरी आयेंगे एचडीएफसी बैंक माधव चोक के पास थीम रोड पर शाम 6 से 7 बजे की बीच आभार सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले शाम 5 बजे से गुना नाके से माधव चोक तक जन दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जगह जगह पर उनके स्वागत की व्यापक तैयारियां की गई हैं।
तोरण द्वार बनाने से लेकर बेनर, पोस्टर, स्टेज बनाकर एक दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश में नेता जूटे हुए हैं। इस तरह शिवपुरी के विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। ढोल नगाड़े आतिशबाजी का भारी भरकम इंतजाम किया गया हैं। बता दे कि सिंधिया शाम 5 बजे शिवपुरी आएंगे। जन दर्शन और आभार सभा के बाद चार घरों पर शोक प्रकट करने जायेंगे। जिनमें पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, इस्माइल खान, राकेश जैन, रमेश रावत और नवाब साहब रोड स्थित घर जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर दर्शन करेंगे रात 8.45 बजे, यहां कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात के बाद आप ग्वालियर जायेंगे। रात को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें