व्हीव्हीआईपी आगमन कार्यक्रम रूट डायवर्जन प्लान दिनांक 25.06.24
आपको बता दें की 25 जून की शाम 5 बजे से द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार का शिवपुरी आगमन एवं रोड शो प्रस्तावित होने से दिनांक 25.06.2024 को शहर रूट डायवर्जन प्लान समय दोपहर 2 बजे से निम्नानुसार रहेगा।
01. झाँसी तिराहा से माधव चौक की ओर आने वाले वाहन कालीमाता मंदिर, सुभाष चौक, नीलगर चौराहा, विष्णु मंदिर, धर्मवीर कोठी होते हुये परशुराम चौराहा फिजिकल की तरफ डायवर्ट रहेगे।
02. झाँसी तिराहा से गुनानाका की ओर जाने वाले वाहन आईटीआई तिराहा होते हये गुनानाका तरफ जायेगे।
03. गुनानाका से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन फतेहपुर चौराहा होते हुये पोहरी चौराहा से शहर में प्रवेश कर सकेगे।
04. एमएम चौराहा एवं अग्रसेन तिराहा से गुरुद्वारा चौराहा तरफ जाने वाला ट्राफिक अस्पताल चौराहा की तरफ डायवर्ट रहेगा।
05. अस्पताल चौराहा से माधव चौक की तरफ जाने वाला ट्राफिक रोटरी चौराहा एवं कस्टम गेट की तरफ डाटवर्ट रहेगा।
06. ग्वालियर नाका से माधव चौक की तरफ आने वाले वाहन लक्ष्मीनिवास तक आ सकेगे। लक्ष्मीनिवास से उक्त वाहनों को हंस बिल्डिंग, अनाज मंडी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
07. पोहरी बस स्टैण्ड से झाँसी, गुना एवं ग्वालियर जाने वाली समस्त प्रकार की बसें सिंहनिवास पुल होकर झाँसी, गुना एवं ग्वालियर के लिये जा सकेगीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें