गुना। पूर्व सैनिक रैली का आयोजन दिनांक 26 जून 2024 को जिला गुना (म.प्र) में किया जाएगा। कैप्टन महावीर सिंह सिसोदिया (से.नि.) कल्याण संयोजक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना ने बताया की
जिला गुना, शिवपुरी व अशोकनगर जिले के समस्त पूर्व सैनिकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 जून 2024 बुधवार को जिला स्तरीय पूर्व सैनिक रैली व रोजगार मेले का आयोजन शुभ विदाई गार्डन, जिला पंचायत रेस्ट हाउस, अम्बेडकर चौराहा, गायत्री मंदिर के सामने, ए. बी रोड जिला गुना में किया जा रहा है जिसमें भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं व स्पर्श पोर्टल की समस्याएँ, अभिलेख कार्यालय के पत्राचार की समस्याएँ, बैंक संबंधी समस्याएँ, अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) संबंधी समस्याएँ, कैंटीन कार्ड संबंधी समस्याओं का समाधान सम्बंधित विभागों से आये हुए अधिकारी /
कर्मचारी द्वारा किया जायेगा एवं रोजगार के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियाँ भी आ रही हैं जोकि रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इसके अतिरिक्त विभिन्न डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण रोजगार के लिए बाहर से आये हुए कुछ कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे कैंटीन की सुविधा के साथ-साथ राज्य सैनिक वोर्ड व केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी जायेगी । अतः समस्त भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर रैली के आयोजन को सफल बनाएँ। विशेष अनुरोध है समस्त पूर्व सैनिक अपने साथ अपने पहचान पत्र के साथ सैनिक दस्तावेज अवश्य साथ लायें।"

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें