पॉम पार्क के पास थीम रोड जलमग्न
वार्ड 27, 28 के घरों में भरा पानी
फिजिकल के पास वार्ड 27, 28 में बारिश का पानी घरों में भर गया। लोगों ने बताया की कॉलोनी में सीसी सड़क बनाई ये तो अच्छी बात लेकिन उसे खुदाई करने के बाद नहीं बनायाजिससे लेवल घरों से ऊपर हो गया अब बारिश आई तो पानी घरों में भर रहा हैं।
नपा को चलाना होगा डंडा
नपा को सड़कों की लेबलिंग से लेकर नाली निर्माण में बाधक तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई करनी चाहिए। जिससे विकास कार्य ठीक से हों। किसी के दवाब के चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें