शिवपुरी। नगर स्थित खेल मैदान पोलो ग्राउंड पर कल 3 जून से "शिवपुरी क्रिकेट अकादमी" का 7-A साईड क्रिकेट टूनामेन्ट शुरू होने जा रहा हैं। जिसकी तैयारी पूर्ण हो गई हैं। जानेमाने कोच कमल बाथम शेरा ने बताया की स्थानीय पोलोग्राउण्ड पर विगत वर्षों से संचालित शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों को वर्षभर क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है। वही हर वर्ष ग्रीष्मकालिन प्रशिक्षण शिविर में जो खिलाडी शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं उन खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष शिवपुरीक्रिकेट अकादमी आस- 7-A साईड क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ की जाती है। यह प्रतियोगिता लैदर बॉल व कलर में आयोजित की जाती है। इस 7-A साईड क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न समाजसेवी, जन प्रतिनिधियों, वरिष्ट खिलाडियों व जिला क्रिकेट एसोसियशन व खेल विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही है
7-A साईड क्रिकेट प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष श्री गिरीश मिश्रा (मामा) व सचिव व यूथ कोर्डनिडर खेल विभाग के कमल सिंह बाथम ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 जून में प्रारम्भ कि जा रही है पोलोग्राउण्ड पर जिसमें शिवपुरी क्रिकेट अकादमी की 12 टीमों को अलग-अलग नाम दिये गए हैं। जैसे शीतला टाईगर्स, श्री बाके बिहारी, दिमधिया रॉयर्स, एस. सय काईवर, युवराज महा आर्यम्न एकादश, आर. बी. फाईटर, मोहित ईगल संजय अवस्थी 11, A.S. ग्रुप, प्रेमस्वीट्स व शिवश्री क्रिकेट अकादमी में नाम दिये गए हैं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें