
ब्राह्मण विवाह सम्मेलन में 30 जून तक निशुल्क रजिस्ट्रेशन होंगे
शिवपुरी। सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज एवं विवाह महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी शर्मा व मुख्य महिला संयोजक का श्रीमती हनी शर्मा एवं संभागीय संयोजक पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा शिवपुरी ने बताया कि 14 जुलाई को होने वाले निशुल्क द्वितीय ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन के निशुल्क रजिस्ट्रेशन 30 जून तक ग्वालियर बैराढ, पिछोर, शिवपुरी ,गुना, सहित चंबल ग्वालियर संभाग भर में किये जा रहे हैं। पिछली बार से अधिक विवाह होंगे 30 जून शाम ठीक 4:00 बजे ऊंट पुल जिंसी नाला ग्वालियर पर ब्राह्मण महिला संस्कार सम्मेलन सम्मेलन में ब्राह्मणी विवाह करने वाली कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए गणेश पूजन होगा परिवारों के विवाह योग लड़के लड़कियों के परिजनों का परिचय निशुल्क कराया जायेगा वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों का समाधान करेंगे तलाक शुदा का पुनर्विवाह करने टूटे रिश्तों को जोड़ने व बालक बालिकाओं को शिक्षित करने में मदद करने व सामाजिक कुरीतियों जैसे को दूर करने सार्थक प्रयास किया जायेंगा, अधिक से अधिक पंजीयन करने की अपील करने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप त्रिवेदी बैराड़ महावीर मुद्गल पवन अवस्थी राजकुमार सडैया शिवपुरी, संजीव शर्मा पिछोर, राधेश्याम शर्मा गुना, ने अपील की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें