
धमाका_अच्छी_खबर: पुलिस लाइन के पार्क में रोपे 33 पौधे, वन संकल्प टीम का साथ दिया मॉर्निंग वॉक के साथियों ने
शिवपुरी। मानसून ने दस्तक दे दी हैं हम सभी को हरियाली फेलाने के लिए पोधा रोपण शुरू कर देना चाहिए। जिले में कुछ संस्था और लोगों ने इसका आगाज कर दिया हैं। इसी क्रम में पुलिस लाइन स्थित पार्क को हरा भरा बनाने के लिए रविवार को इस पार्क में 33 पौधे लगाए गए। वन संकल्प की टीम जो हरियाली के साथ सफाई की जिमेदारी भी ले रही हैं जहां पौधारोपण करती हैं बेनर लगाकर संदेश और सहयोग की अपील करती हैं उसकी टीम के साथ साथ मॉर्निंग वॉक की टीम के साथियों ने मिलकर पोधा रोपण किया। इसके अलावा हमने आस-पास के लोगों को वृक्षारोपण और दुनिया में पेड़ों की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया और उनसे भविष्य में इन पौधों की देखभाल करने में हमारी मदद करने का अनुरोध भी किया।इस दौरान कई तरह के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में शरद शर्मा मामा, राकेश चोकसे, हेमंत भार्गव, रणवीर सिंह यादव आदि ने सहयोग किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें