शिवपुरी। प्रत्येक विवाहित जोड़े की जिंदगी में हर साल शादी की साल गिरह आती हैं। कुछ लोग परिवार के साथ एंजॉय करते हैं तो कुछ रक्तदान, मंदिर दर्शन आदि आदि तरीके अपनाते हैं। लेकिन कुछ दंपत्ति जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशी बाटकर उन्हें भी प्रसन्न कर आते हैं और अगर ये खुशी छोटे उन बच्चों के साथ मनाई जाए जो बाल आश्रम में रहने को मजबूर हैं तो फिर इस खुशी में चार चांद लगना तय हैं। नगर के ख्यातीनाम पेट्रोल पंप, आभूषण व्यवसाई मुकेश जैन सुनीता जैन जी की बीते रोज 40 वी शादी की साल गिरह थी। मुकेश जैन इस खास दिन पर बाल आश्रम पहुंचे और बच्चों को साइकिल भेंट की।
बस फिर क्या था ऐसा लगा जैसे उन बच्चों का बचपन लोट आया।
इतना ही नहीं उन्होंने इन बच्चों को पैटीज़ और चॉकलेट खिलाकर बच्चों के साथ
सालगिरह मनाई। इस अवसर पर मुकेश सुनीता जैन के पारिवारिक सद्स्य, मित्र प्रदीप रेणु सांखला आदि मौजूद थे। सभी ने जैन परिवार के इस खास सेलिब्रेशन की जमकर तारीफ की। धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला और टीम ने मुकेश सुनीता जैन भांडावत जी को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें