उक्त आयोजन परम पिता परमेश्वर एवम स्वर्गीय रमेशचंद्र शर्मा भईया एवम परिक्षत कमला देवी शर्मा के आशीर्वाद से कथा आयोजित की जा रही हैं। यजमान श्रीमंती लता संत कुमार शर्मा संता भईया, रश्मि मुकेश शर्मा, अंजली देवेंद्र शर्मा लल्लू भईया एवम बबिता अनिल शर्मा अन्नी भईया परिवार की ओर से किया जा रहा हैं। भईया परिवार ने सभी से धर्मायोजन में शामिल होने की अपील की हैं।
इस तरह आयोजित होंगे कार्यक्रम
5 जून को श्री गणेश पूजन, कलश यात्रा, क्था प्रारंभ।
6 जून को सुकदेव पारीक्षित मिलन।
7 जून को ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र आदि।
8 जून को श्रीराम एवम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।
9 जून श्री कृष्ण बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजन।
10 जून को रास लीला एवम श्री कृष्ण रूक्मणी विवाह।
11 जून को सुदामा चरित्र, सुकदेव विदाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें