कुल मिलाकर व्यवसाई के होश उड़ गए लेकिन उसे अपने बेटे पर भरोसा था सो उसने घर पर पत्नी को कॉल किया जिसने बताया की उनका बेटा तो घर पर आराम से सो रहा हैं। ये सुनकर राहत मिली लेकिन समझ आ गया की ये किसी सायबर बदमाशों की करतूत हैं।
रहिए सतर्क, पुलिस को दीजिए जानकारी
उक्त तरह के मामले आजकल रोज देखने सुनने में आ रहे हैं। इसलिए ऐसे किसी कोल के झांसे में मत आइए। स्थानीय पुलिस को जानकारी दीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें