Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका_अच्छी_खबर: एसपी अमन सिंह की सायवर टीम ने श्यामबल्लभ तिवारी को वापस दिलाए खाते से उड़ाए गए 50 हजार

शुक्रवार, 28 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के एसपी अमन सिंह की सायवर टीम ने श्यामबल्लभ तिवारी को उनके खाते से उड़ाए गए 50 हजार वापस दिलाकर उनके चेहरे की खुशी वापस ला दी हैं। एसपी शिवपुरी के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी व उनकी टीम द्वारा फरियादी के खाते से फ्रॉड की गई राशी 50000/- रुपयें फरियादी को वापस कराये गये हैं। 
बता दें की एसपी शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा शहर में घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध में प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया। पुलिस को दिनांक 16.02.2024 को शिकायतकर्ता श्यामबल्लभ तिवारी निवासी शिवपुरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी आकर शिकायती आवेदन देकर बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर मेरे खाते से 50000/- रूपये उड़ा दिए हैं। जिस पर तुरंत विधिक कार्यवाही कर एवं फरियादी के खाते की पूरी जानकारी हांसिल कर पंजाब नेशनल बैंक के खाते से ट्रान्सफर हुये पैसो की जानकारी एकत्रित की गयी। फरियादी के खाते से ट्रांसफर की 50000 रू. की राशी एचडीएफसी बैंक के खाते मे जाना पाया गया जिसके पश्चात एचडीएफसी बैंक से संम्पर्क कर संबंधित खाते को होल्ड कराया गया। बाद माननीय न्यायलय के आदेश द्वारा फरियादी के खाते में उक्त फॉड राशी को वापस कराया गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर पुलिस अधीक्षक महोदय व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
सरानीहय भूमिका- सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार।
सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है-
. फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। 
.किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी  किसी के साथ सांझा ना करें।
.अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
.अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए।
. ओटीपी साझा न करें।
नोट- सायबर क्राईम  संबंधित घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नमबर 1930 पर दे।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129