Responsive Ad Slot

धमाका अलर्ट: ऑनलाइन मंगाई थी घड़ी, ऑर्डर किया कैंसिल, पहले खाते से कटे दो रुपए, फिर उड़ाए 50 हजार, लोन की थी राशि

बुधवार, 5 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* ऑनलाइन घड़ी बुक की, ऑर्डर कैंसिल करने पर खाते से कट गए 50 हजार, बेटे के इलाज के लिए मां ने लिया था लोन
शिवपुरी। ऑनलाइन ठगी ने लोगों की गाढ़ी कमाई ठिकाने लगाना जारी रखा हुआ हैं। शिवपुरी शहर में ऑनलाइन घडी का ऑर्डर कैंसिल करने के बाद भी एक महिला के खाते से 50 हजार रुपए की साइबर ठगी कर ली गई। महिला ने आज इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई। झांसी तिराहा कृष्णपुरम निवासी भग्गो जाटव ने बताया कि उसके पति अतर सिंह जाटव पहले से ही बीमार रहते हैं।
इधर, उसके 16 साल के बेटे तरुण का पीलिया बिगड़ गया है। उसने बेटे के इलाज के लिए समूह से 50 हजार रुपए लोन लिया था। 31 मई की बात है उसके बेटे तरुण ने ऑनलाइन ऐप से घड़ी ऑर्डर कर दी थी। घड़ी में पैसे बर्बाद न करने और इलाज में पैसे लगने की समझाईश के बाद बेटा मान गया था। उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। ऑर्डर कैंसिल करते ही खाते से 2 रुपए कट गए थे। इसके बाद 1 मई को बैंक खाते से 50 हजार रुपए कट गए। भग्गो जाटव ने बताया ने बताया कि पैसे कटने के बाद वह तत्काल बैंक गई थी। जहां मैनेजर ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। 2 मई को रवि पटेल नाम के व्यक्ति का फोन आया था। जिसने पैसे कटने की जानकारी देते हुए ओटीपी भी मांगी थी। हालांकि, ओटीपी नहीं दी थी। रवि पटेल का कहना था कि वह पैसे वापस करवा देगा। लेकिन उसने पैसे वापस नहीं करवाएं और अब फोन भी नहीं उठा रहा हैं।
भग्गो जाटव का कहना है कि उसके बेटे का पीलिया दिन प्रति दिन बिगड़ता ही जा रहा है। ऐसे अगर उसका समय पर उपचार नहीं हुआ तो कुछ भी हो सकता है। उसने बेटे के इलाज के लिए लोन लिया था। लेकिन वह पैसे भी किसी ठग ने निकाल लिए। इसी के चलते आज वह एसपी ऑफिस पहुंची है। जहां उसने एसपी से जल्द जल्द पैसे वापस दिलवाए जाने की गुहार लगाईं हैं।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129