शिवपुरी, 5 जून 2024। नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 6 जून को ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम करईअहमदपुर, पराढ़खेड़ा, ब्लॉक पोहरी के ग्राम ठेवला, खईराराबनवार, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम कृपहार, खजरा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम नवाली, ब्लॉक नरवर के ग्राम निजामपुर, कोलारस ब्लॉक के ग्राम बिजरावन, गणेशखेड़ा, राई, ब्लॉक बदरवास के ग्राम बिजरौनी, करैरा के ग्राम डूमघना एवं मामोनीखुर्द में आयोजित किए जाएगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें