हैप्पीडेज स्कूल में खेली जा रही अखिल भारतीय 7 A साइड फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 वर्ग में हैप्पीडेज टीम और अंडर 17 वर्ग में एनयूएफसी नोएडा की टीम बनी चैंपियन
शिवपुरी। स्थानीय हैप्पीडेज स्कूल में अखिल भारतीय 7 A साइड फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच 14 आयु वर्ग में हैप्पीडेज स्कूल और एनयूएफसी नोएडा जबकि 17 आयु वर्ग में एलएएचएस ग्वालियर और एनयूएफसी नोएडा टीम के बीच खेला गया।हैप्पीडेज स्कूल के स्पोर्टस डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मां एव मनोज मित्तई ने सयुक्त रूप से बताया कि इस फुटबॉल चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों की 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच में 14 आयु वर्ग में हैप्पीडेज स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एनयूएफसी नोएडा की टीम को रोमांचक मैच में 1 - 0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया और चैपिंयन बनी। जबकि 17 आयु वर्ग में एनयूएफसी नोएडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलएएचएस ग्वालियर को 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया और चैंपियन बनी।इस प्रतियोगिता में 14 आयु वर्ग में हैप्पीडेज स्कूल प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान एनयूएफसी नोएडा की टीम ,तृतीय स्थान पर बीबीपीएस दिल्ली की टीम रही। जबकि 17 आयु वर्ग मे एनयूएफसी नोएडा प्रथम स्थान, एलएएचएस ग्वालियर द्वितीय स्थान और डीएसवाईडबलू की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस चैपिंयनशिप में 14 आयु वर्ग में वेस्ट गोलकीपर हैप्पीडेज स्कूल की टीम के अरुण को जबकि 17 आयु वर्ग में शार्प शॉट उत्तर प्रदेश की टीम के निमेष को दिया गया जबकि टॉप स्कोरर का अवार्ड एनयूएफसी नोएडा की टीम के खिलाड़ी जैस्मिन और सेंट मैरी स्कूल दिल्ली के कनिष्क को दिया गया।इस प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री डी पी कुलश्रेष्ठ असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी , स्कूल चेयरमैन श्री अरविंद लाल दीवान जी, हैप्पीडेज स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अंजू शर्मा स्कूल प्रिंसिपल श्री विनय श्रीवास्तव, 7A साइड सोकर फेडरेशन के सचिव श्री दिनेश बिष्ट के आतिथ्य में संम्पन हुआ।
हैप्पीडेज स्कूल के खेल विभाग से मनोज मितई, गिर्राज शर्मा, मृदुल शर्मा, मनीष राठौर, भरत जाटव सोकर फेडरेशन के पवन त्यागी, मनीष रावत ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सराहनीय कार्य किया और बच्चो का उत्साहवर्धन किया। पूरी प्रतियोगिता में रेफरशिप की भूमिका मे मकसूद खान, भरत जाटव, शाहरुख खान और विग्नेश रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें