Responsive Ad Slot

Latest

latest

7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता, शिवपुरी क्रिकेट अकादमी, शीतला टाइगर्स और एसएस फाइबर पहुंची सेमीफायनल में

मंगलवार, 4 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* पोलोग्राउण्ड में खेली जा रही है 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता 
शिवपुरी। पोलोग्राउण्ड  में शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वा धान में खेली जा रही 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीन मैच खेले गए जिनमें शीतला टाइगर्स, शिवपुरी क्रिकेट अकादमी, एसएस फाइबर की टीमों ने अपने अपने मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। 
शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा मामा और युवा समन्वयक खेल विभाग शिवपुरी कमल बाथम ने बताया कि आज का पहला मैच शीतला टाइगर्स और युवराज एकादश के बीच खेला गया जिसमें शीतला टाइगर्स ने 15 रनों से विजयी रही। मैच में शीतला टाइगर्स के रूद्र बाथम को मैन ऑफ दी मैच चुना गया उन्होंने 43 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज एकादश की ओर से युवराज ने 36 रनों का योगदान दिया।दूसरा मुकाबला शिवपुरी क्रिकेट अकादमी और श्री बांके बिहारी टीम के बीच खेला गया जिसमें शिवपुरी क्रिकेट अकादमी ने 103 रनों का स्कोकर खडा किया जबाव में खेलने उतरी बांके बिहारी टीम मात्र 28 रनों पर ऑलआउट हो गई, इस प्रकार शिवपुरी अकादमी 74 रनों से जीत हासिल की। शिवपुरी अकादमी की ओर से अक्सर कमल मांझी ने 37 रनों का योगदान दिया, इस मैच में आर सत्यमदीप ने अपने 19 रन और 2 विकेट लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला एसएस फाइबर और आरबी टीम के बीच खेला गया, इस मैच में आरबी टीम ने पहले बल्लेुबाजी करते हुए 58 रन बनाए, एसएस फाइबर की टीम ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें हर्षित शर्मा एवं नैतिक पाल ने 2-2 विकेट हासिल किए, यह मैच एसएस फाइबर ने 2 विकेट से जीता। इस मैच के मैन आफ दी मैच का पुरूस्कार ध्रुव जैन को 23 रन और 1 विकेट लेने पर दिया गया। आज के मैच में सूबेदार सिंह मुन्नाी राजा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष, प्रदीप रावत फिजीकल ट्रेनर, जीतू ठाकुर शीतला बस, प्रदीप शर्मा, गौरव सोनी से खिलाडियों से परिचय प्राप्त  किया और मैच को विधिवत शुभारंभ कराया। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज के मैचों में एम्पायरिंग सौम्या प्रजापति एवं आदित्य  शर्मा रहे जबकि स्कोनर की भूमिका भानु मांझी और अभिषेक धाकड ने निभाई।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129