Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिताशीतला टाइगर्स और ए.एस. ग्रुप ने जीते फायनल मुकाबले

शुक्रवार, 7 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
-विजेता, उपविजेता एवं टूर्नामेंट के वेस्ट खिलाडियों को किया गया सम्मानित
शिवपुरी 
शिवपुरी। शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में 3 जून से प्रारंभ हुई 7 ए साइड प्रतियोगिता आज दो रोमांचक फायनल मैचों के साथ संपन्न हुई, जूनियर वर्ग के फायनल मैच की विजेता शीतला टाइगर्स रही जबकि सीनियर वर्ग में ए.एस. ग्रुप ने खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। फायनल मेच में दोनों वर्गों की टीम को आकर्षक कप, शील्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह आयोजन शिवपुरी क्रिकेट अकादमी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन व खेल विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ। 
शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा मामा और कमलसिंह बाथम यूथ कॉर्डिनेटर खेल विभाग ने बताया कि यह टूर्नामेंट हर वर्ष शहर के समाजसेवी, वरिष्ठ खिलाडियों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। आज फायनल मैच में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और टूर्नामेंट के प्रायोजक हेमंत ओझा ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत से भी ज्यादा महत्वेपूर्ण होता है अनुशासन, खेल मैदान से सीखा गया अनुशासन जीवन में हमेशा काम आता है। सूबेदार सिंह कुशवाह ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि सभी खिलाडियों को आपस में मित्रवत व्यवहार करना चाहिए हार जीत तो खेल का हिस्सा है। पहला फायनल मैच शीतला टाइगर्स और अहान एकादश के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेजबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 69 रन बनाए जिसमें दिव्यांश राठौर ने 15, गगन ने 9 और गोपाल ने 8 रनों का योगदान दिया। शीतला टाइगर्स के गेंदबाज अथर्व और रूद्रप्रताप सिंह ने 2-2 विेकेट हासिल किए। 69 रनों का पीछा करने उतरी शीतला टाइगर्स ने 1 गेंद शेष रहते छह विकेट से यह फायनल मैच जीता। जूनियर वर्ग में फायनल मैच का मैन ऑफ दी मैच और पूरे टूर्नामेंट का वेस्ट बल्ले बाज का पुरूस्का-र 45 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले रूद्र बाथम को दिया गया, मैन ऑफ दी सीरिज का पुरूस्का‍र अहान गौड को दिया गया, वेस्ट् बॉलर का पुरूस्का र रूद्र प्रताप सिंह, वेस्टा फील्ड र का पुरूस्का र पियूष कुशवाह को दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में पूरे नियमों अनुशासन का पालन करने पर मोहन लोधी, नैतिक पाल, युवराज सिंह कुशवाह को भी पुरूस्कृत किया गया। टूर्नामेंट आज अतिथि के तौर पर आए नवचयनित सब रजिस्ट्रार विकास पाल का भी आयोजन समिति की ओर से सम्मान किया गया। अण्डकर 19 सीनियर के फायनल मैच में प्रेम स्वीकटस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेीबाजी करते हुए 90 रन बनाए जिसमें अभिराजा ने 32, राजवीर जाटव ने 26 रनों का योगदान दिया, ए.एस. ग्रुप की ओर से कृष्णा, विकास, दिव्यांश ने 1-1 विकेट हासिल किया। 91 रनों का पीछा करने उतरी ए.एस. ग्रुप की टीम ने यह मैच तीन विकेट से जीता, जिसमें अभिषेक सिसोदिया 29, कृष्णा सेंगर ने 26 रनों का योगदान दिया। सीनियर के फायनल मुकाबले का मैन ऑफ दी मैच कृष्णा सेंगर को 26 रन और 1 विकेट लेने पर दिया गया। मैन ऑफ दी सीरिज का पुरूष्कार अभिषेक धाकड को 107 रन 4 विकेट लेने पर दिया गया। विजेता उपविजेता खिलाडियों को भी पुरूस्कृत किया गया। यह सभी पुरूस्कार हेमंत ओझा जिला उपाध्यक्ष भाजपा की ओर से दिए गए। पूरे टूर्नामेंट के कवरेज के लिए टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल को भी शिवपुरी क्रिकेट अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया। आज के मैच के दौरान मसीह खान, वासुदेव राठौर, जीतू ठाकुर, लालू शर्मा, किरण शर्मा, म.प्र. लिपिक वर्ग कर्मचारी अध्यहक्ष हिम्मरत सिंह सोनवार, संतोष बाथम, बबलू गौर मौजूद रहे। आज के मैच में स्वलपाहार की व्यवस्था गौरव सोनी और एसएस फायबर की ओर से की गई। मैच में एम्पयरिंग भानू मांझी, सौम्ये प्रजापति, स्कोरिंग अभिषेक धाकड व प्रशांत चौहान के द्वारा की गई। अंत में गिरीश मिश्रा मामा ने सभी आयोजक, प्रायोजक, दर्शकों और अभिभावकों का आभार जताया। कार्यक्रम का सुंदर संचालक कमल सिंह बाथम यूथ कॉर्डिनेटर खेल विभाग द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129