Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका_बड़ी_खबर: 844 करोड़ की लागत से बना "अयोध्या का रामपथ" पहली बारिश में 13 जगह धंसा, "बड़े बड़े गड्ढे"

शनिवार, 29 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Ayodhya अयोध्या। 844 करोड़ की लागत से बना "अयोध्या का रामपथ" पहली बारिश में "धंस" गया। बड़े बड़े गड्ढे हो गए। ये वही मार्ग हैं जिस पर चलकर देश और दुनिया भर के श्रद्धालु राम लला के दर्शन को जाते हैं। 
पहली ही बारिश में यह सड़क कई जगह धंस गई। जगह-जगह हुए गड्ढे बता रहे हैं कि इसका निर्माण सही से नहीं हुआ। राम मंदिर के अलावा हनुमान गढ़ी, बिरला धर्मशाला मंदिर और राम की पैड़ी को जोड़ने वाली 13 किलोमीटर की यह सड़क 13 जगह धंसी है। मामले में 6 अधिकारी निलंबित हुए हैं। 12.94 किमी के रामपथ पर कई गड्ढे तो 8 फिट से ज्यादा गहरे हो गए थे। सबसे ज्यादा सड़क की खस्ता हालत पोस्ट ऑफिस तिराहे से रिकाबगंज चौराहे के बीच दिखी। सड़क पर ज्यादातर गड्ढे मेनहोल के आसपास हुए हैं। सड़क धंसने के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आवागमन बाधित हुआ। JCB जब गड्ढे को पाटने पहुंची तो उसके वजन से भी सड़क दरकने लगी।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129