आरटीओ विभाग नींद में दम से यात्रियों का शोषण
शिवपुरी जिले की बात करें तो जिला परिवहन अधिकारी शिवपुरी कभी बसों की चेकिंग करती दिखाई नहीं देती। ये काम मोबाइल कोर्ट लगाकर माननीय न्यायाधीश करते हैं लेकिन आरटीओ अपनी मर्जी से नहीं जिसके नतीजे में यात्रियों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है।
एसी बस के नाम पर किराया लेकर बंद एसी में दम घोंटू सफर
जिले की बात क्या होगी ये तो लोग जाने लेकिन जिला मुख्यालय पर ही बसों की हालत खटारा हो चुकी हैं। बीते दिनों हमने ग्वालियर जाती एक बस के अंदर का हाल वीडियो में आपको दिखाया था। आज गुना जाती पीतांबरा बस का हाल लेकर हाजिर हैं। आप खुद इस वीडियो में देखिए एसी के नाम पर इस बस में अमित शर्मा यात्री को बिठाया गया था लेकिन बाद में कोई एसी नहीं चलाया। बस में यात्री बनाम भेड़ बकरी की तरह लोग भरे और खड़े होकर सफर कर रहे हैं। भीषण गर्मी के बावजूद बसों में एसी नहीं चलाना समझ से परे हैं लेकिन रसूख की दम पर सड़कों पर अनफिट बसे दौड़ाई जा रही हैं।
क्या बोले यात्री
बात मंगलवार की हैं हम पीताम्बरा बस में गुना से शिवपुरी समय शाम 7:30 बजे रवाना हुए। आप देखिए खड़ी सवारी भरकर किराया 150 से 170 रुपये एसी के नाम पर वसूल रहे। लेकिन एसी बंद है एसी ऑन ही नहीं करते, इतनी गर्मी में आम जनता परेशान है। इन लोगो की मनमानी काफी हद तक बढ़ गई है।
अमित शर्मा, शिवपुरी
-
सरकार लंबी लंबी बातें करती हैं, जब देश में सभी राज्यों की सरकार बसों का संचालन कर सकती हैं तो मोहन यादव सरकार को काहे का डर। प्रदेश की सात करोड़ जनता की प्रमुख समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए।
रितेश जैन रोमी
-
नेताओं पर लग्जरी कार हैं उनको क्या मालूम जिन लोगों को बसों से जाना होता उन पर क्या बीत रही। बस वाले महिलाओं से बदतमीजी करते हैं। यात्रियों ने कुछ बोला तो ब्रेक लगाकर उतारने की धमकी देते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें