ग्वालियर। 5 जून से 10 जून के बीच नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों मे देशभर के 28 राज्यो से लगभग 1900 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता ग्वालियर से 39 खिलाडीयों का दल नेशनल गेम्स मे भाग लेने 5 जून को जायेगा। दल में महिला वर्ग आशा, श्वेता, नीतू, भावना, रजनी। सब जूनियर वर्ग में अनंत पांडे, दिव्यांशु, सागर सिंह तोमर, अभी कुशवाहा, ऋतुराज कौरव, नितिन गुर्जर, हर्ष कौरव, यशवर्धन भदौरिया, रामनिवास गुर्जर, अभिषेक मौर्य। सीनियर वर्ग में सुजीत कुमार, अमित गोयल, उमेश पाल, सचिन तोमर और राजेश सोनी।
युवा वर्ग में योगेंद्र यादव, करण प्रताप सिंह, गुलशन मांझी।
जूनियर वर्ग में आदित्य परमार, ऋषभ गौर, जयंती यादव।
दिव्यांग श्रेणी मे नवला, रजनी प्रजापति, रामविलासी, राजेश शर्मा, निरंजन गुर्जर, राजेंद्र माहौर, दीपक शर्मा, अरविंद रजक, संतोष गुप्ता, परमाल सिंह, मनीष कुमार शामिल है।
मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे, सचिव डॉ आदित्य भदौरिया साथ ही प्रतिभागियों के कोच व टीम मैनेजर मनीष कुमार ने इन सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें