
धमाका बड़ी खबर: खूबत घाटी पर दो बाइक की भीषण भिडंत, मड़ीखेड़ा के चौहान घायल, घायलों को सतनवाडा रेंजर निमामा, मुकेश और नपाध्यक्ष गायत्री लेकर आई मेडिकल कॉलेज
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित खूबत घाटी पर कुछ घंटे पहले दो बाइक की भीषण भिडंत हो गई, जिसमें मड़ीखेड़ा के हरेंद्र सिंह चौहान और दूसरी बाइक पर बैराड़ के दंपत्ति घायल हो गए। ठीक इसी फोरन सतनवाडा रेंजर राजेश निमामा, मुकेश धाकड़ और नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। दोनों ने अपने अपने वाहन रोक कर घायलों को सुध ली और फिर मेडिकल कॉलेज लेकर आए। उनके परिचितों को खबर की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें