शिवपुरी। शिवपुरी टैक्स बार एसोसिएशन, शिवपुरी के प्रतिनिधि मंडल ने स्वतंत्र कुमार सिंह (आई.ए.एस.), आयुक्त राज्य-कर, मध्यप्रदेश से मुलाकात की। एमपीटीएलबीए अध्यक्ष एड. एके लखोटिया उपाध्यक्ष एड. एके गौर व वरिष्ठ कर सलाहकार अमीत दवे के नेतृत्व में मुख्यालय में श्री स्वतंत्र कुमार सिंह (आई.ए.एस.), आयुक्त राज्य-कर, मध्यप्रदेश से 26 जून को व्यक्तिसह मुलाक़ात की, तथा शिवपुरी में जीएसटी क़ानून के तहत तकनीकी एवं व्यवहारिक रूप से आ रही समस्याओं व कठिनाइयों आदि से आयुक्तश्री को अवगत कराया, इसके साथ ही सम्बंधित मामले पर टैक्स बार के पदाधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओं एवम कठिनाईयों के वांछित उचित सुझाव सहित लिखित मेमोरेंडम भी प्रेषित किया। जिस पर आयुक्त ने, संस्था पदाधिकारीयों को सन्दर्भित विषय में मुख्यालय स्तर से समुचित कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया।
प्रतिनिधि मंडल में क्रमशः सचिव-एड. सतीश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य एमपीटीएलबीए एड. सौरभ मित्तल, एड. जुगलकिशोर श्रीवास्तव एवं एड. दिलीप श्रीवास्तव (सभी शिवपुरी) उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें